Lord Shiva is considered as the supreme God in the Hinduism. For setting up an ideal work on the earth in front of his creatures, he had taken variety of the avatars and incarnations. In today's video Jyotishacharya Ajay Dwivedi ji will narrate the story of Sureshwar Aavtar of Lord Shiva. Watch the video to know more.
भगवान शिव का प्रिय पवित्र सावन मास शुरु हो रहा है। ये बहुत ही उचित अवसर है, भगवान शिव के चरित्र, स्वरूप व अवतारों के बारे में जानने का। पुराणों के अनुसार, शिव का अर्थ ही है कल्याण स्वरूप व कल्याण करने वाला। भगवान शिव सदैव अपने भक्तों पर कृपा बनाए रखते हैं।,महादेव ने अनेक अवतार लेकर अपने भक्तों की रक्षा की है। शिवपुराण में भगवान शिव के अनेक अवतारों का वर्णन मिलता है, लेकिन बहुत ही कम लोग इन सभी अवतारों के बारे में जानते हैं। सावन के पवित्र महीने में आज से हम जानेंगें भगवान शिव के 19 अवतारों से जुड़ी हुई अलग अलग कथाओं के बारे में| इसी के अंतर्गत आज हम आचार्य अजय द्विवेदी से सुनंगे भगवान् शिव के सुरेश्वर (इंद्र) अवतार की कथा...